जेडीए प्रवर्तन शाखा ने पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। बीलवा के मांड्या की ढाणी में एक बीघा में हर्ष वाटिका, ग्राम वाटिका के बाजडोली रोड पर पांच बीघा में कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सड़कें व भूखंडों की दीवारें बनाई जा रही थीं। रोपाड़ा में चार बीघा भूमि पर कनक विहार को ध्वस्त किया। उक्त कॉलोनी में जेडीए ने 24 फरवरी को भी कार्रवाई की थी। इसके अलावा लूनियावास में तीन बीघा भूमि पर बालु विहार कॉलोनी, ग्राम वाटिका के लाखना रोड पर एक बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।