3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Diggi Lakhi Padyatra 2024: कल्याण धणी के प्रति आस्था में नन्ही भक्त ने हदें की पार, वीडियो देखकर हर कोई नतमस्तक

पदयात्रा में बुजुर्ग से लेकर बच्चों ने कनक दंडवत कर कल्याण धणी के प्रति अपनी आस्था दिखाई। आज सुबह ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी की लक्खी पदयात्रा रवाना हुई। इसमें जयपुर सहित आसपास के गांवों से 600 से अधिक छोटी-बड़ी पदयात्राएं भी शामिल हुईं।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Aug 11, 2024

जयपुर। कल्याणधणी के जयकारों के बीच जयपुर सहित आसपास की जगहों से भक्तों का कारवां जैसे ही जयपुर शहर से गुजरा हर कोई आस्था का ज्वार देखकर ठहर गया। पदयात्रा में बुजुर्ग से लेकर बच्चों ने कनक दंडवत कर कल्याण धणी के प्रति अपनी आस्था दिखाई। आज सुबह ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी की लक्खी पदयात्रा रवाना हुई। इसमें जयपुर सहित आसपास के गांवों से 600 से अधिक छोटी-बड़ी पदयात्राएं भी शामिल हुईं। उधर, शनिवार देर रात से पदयात्रियों का ताड़केश्वर मंदिर के बाहर जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह श्रद्धालु ताड़केश्वर महादेव तथा शहर आराध्य गोविंद देव जी मंदिर के दर्शन कर यात्रा के लिए कूच किया। इस दौरान कई भक्त कनक दंडवत करते हुए भी रवाना हुए।

आयोजक कल्याण जी डिग्गीपुरी लक्खी पदयात्रा संघ के अध्यक्ष श्रीजी शर्मा ने बताया कि केसरिया ध्वज की विधिवत पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा में भगवान कृष्ण, शिवपार्वती के स्वरूप भी साथ चलेंगे। यात्रा 15 अगस्त को कल्याण डिग्गी पहुंचेगी। उधर, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग व चारदीवारी सहित अन्य जगहों पर भंडारा लगाए गए। शहरभर में पग-पग पर भक्तों की मान-मनुहार की गई।