जयपुर। राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। राजस्थान के अलग-अलग जिलों में वर्षाजनित हादसों में करीब पांच लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी जिलों में एसडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीमों को अलर्ट किया गया है। जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के सालावास रोड पर महालक्ष्मी टिम्बर नाम से संचालित एक फैक्ट्री की दीवार सुबह चार बजे अचानक से ढह गई। दीवार के पास दूसरी फैक्ट्री के श्रमिक खड़े थे। इनमें से 13 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अन्य लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे में अब तक तीन श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायल श्रमिकों का एम्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस की ओर से मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बताया जा रहा है सभी मजदूर कोटा व मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। वहीं दीवार ढहने के मामले में जांच की जा रही है।