जयपुर
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है…..जिस पर चर्चा और मतदान के लिए 23 जनवरी को जिला परिषद की बैठक होगी….परिषद में भाजपा का बोर्ड है और भाजपा ने प्रत्याशी के तौर पर मीणा जिला प्रमुख चुने गए है….मंगलवार को परिषद के सदस्यों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। इसके बाद बुधवार को सीईओ डॉ. भारती दीक्षित ने प्रस्ताव पर विचार रखने के लिए बैठक का नोटिस जारी कर दिया हैं।इसी के साथ दोनों ही तरफ से ही पार्षदों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए खींचतान शुरू हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी के 26 सदस्यों ने उपस्थित होकर जिला कलेक्टर को दोपहर में अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था। कलेक्टर ने विधिक राय लेने के बाद शाम 7 बजे करीब वापस सदस्यों को बुलाकर सीईओ जिला परिषद को प्रस्ताव दिलवाया।