29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

jaipur diwali lighting 2022: दिवाली पर रोशनी से दुल्हन के जैसे सजे जयपुर के बाजार… देखिए VIDEO

jaipur diwali lighting 2022: जयपुर। दीपोत्सव को लेकर जयपुर दुल्हन सा सजकर तैयार है, रात होते घर से लेकर बाजार रोशनी से दमक रहे है।

Google source verification

jaipur diwali lighting 2022: जयपुर। दीपोत्सव को लेकर जयपुर दुल्हन सा सजकर तैयार है, रात होते घर से लेकर बाजार रोशनी से दमक रहे है। बाजारों में सामूहिक सजावट का स्वीच ऑन होते ही जयपुर की धरा पर चांद सितारें झिलमिलाने लगे।

जयपुर के परकोटे के बाजारों में सजावट में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ धर्म, अध्यात्म और देशभक्ति के रंग बिखरे नजर आ रहे है। अब गोवर्धन तक बाजार रोशनी से जगमग रहेंगे।दिवाली की सजावट में त्रिपोलिया बाजार व चांदपोल बाजार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है। किशनपोल बाजार श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आ रहा है तो जौहरी बाजार में लक्ष्मी गणेशजी की थीम पर सामूहिक सजावट की गई है। एमआई रोड पर करीब ढाई किलोमीटर में नेचुरल लाइटिंग नजर आ रही है।

हर बाजार में सजावट की होड
कोविड के दो साल बाद इस बार बाजार में सामूहिक सजावट में भी उल्लास देखने को मिल रहा है। हर बाजार में सामूहिक सजावट की होड सी लगी नजर आ रही। वहीं बाहरी बाजारों को भी विशेष सजावट की गई है। राजापार्क, सर्वानंद मार्केट, बरकत नगर, गोपालपुरा बाईपास, खातीपुरा, झोटवाड़ा, मानसरोवर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है।