जयपुर/राजसमंद
लोकसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद अब केंद्र में राज्य के प्रतिनिधित्व पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राजसमंद से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाली सांसद दीया कुमारी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा कि फिलहाल तो राजसमंद के लोगों ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे ही निभाने की कोशिश में लगना है। मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य महेन्द्रसिंह मेवाड़ से आशीर्वाद लेने पहुंची दीया कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि वो अपना हर वादा निभाएंगी।