12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

दो माह से चल रहा विवाद हुआ खत्म… द्रव्यवती नदी होगी साफ, पांच एसटीपी भी होंगे चालू

दो माह के बाद द्रव्यवती नदी की सफाई शुक्रवार से शुरू होगी। साथ ही पांच सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी पुन: शुरू किया जाएगा। जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर सहमति बनी और दोनों के बीच एक पूरक अनुबंध हुआ। बिजली के बिलों का 55 करोड़ रुपए का भुगतान जेडीए फर्म को करेगा।

Google source verification

जयपुर. दो माह के बाद द्रव्यवती नदी की सफाई शुक्रवार से शुरू होगी। साथ ही पांच सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को भी पुन: शुरू किया जाएगा। जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर सहमति बनी और दोनों के बीच एक पूरक अनुबंध हुआ। बिजली के बिलों का 55 करोड़ रुपए का भुगतान जेडीए फर्म को करेगा। इसके अलावा रखरखाव का भुगतान 23 मई, 2022 से करेगा। हर महीने यह बिल करीब सवा करोड़ रुपए होता है।

दरअसल, जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के बीच भुगतान का विवाद होने की वजह से रखरखाव और एसटीपी का संचालन बंद कर दिया गया। सितम्बर के अंत से द्रव्यवती नदी में सीधा सीवरेज का पानी बह रहा था।

बन गई सहमति

महाधिवक्ता की विधिक राय के बाद विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी है। शुक्रवार से सफाई शुरू हो जाएगी। साथ ही बंद एसटीपी को भी फर्म चालू कर देगी। बिजली के बिलों का करीब 55 करोड़ रुपए का भुगतान फर्म को किया जाएगा।

-रवि जैन, जेडीसी

यहां से शुरू होगी सफाई

-महारानी फार्म पुलिया, जनपथ पुलिया, हसनपुरा पुलिया व आरपीए पुलिया से सफाई की शुरुआत होगी।

एसटीपी होंगी चालू

-पानीपेच: 20 एमएलडी

-शिप्रा पथ: 15 एमएलडी

-तरुछाया नगर: 100 एमएलडी

-बम्बाला: 25 एमएलडी

-गोनेर: 10 एमएलडी