जयपुर/राजसमंद
राजसमंद से महज 10 किमी दूर अमलोई गांव में पेयजल किल्लत के हालात विकट हो चुके हैं, यहां की महिलाओं के लिए पानी की व्यवस्था करना किसी युद्ध लडऩे से कम नहीं है। लगभग बीस घरों की इस बस्ती की महिलाएं पांच किलोमीटर दूर बनास नदी के किनारे लगे हैंडपंप से लाती हैं। वहां जाने का किराया 10 रुपए लगता है। एक बार में दो बाल्टी से ज्यादा पानी लाया नहीं जा सकता है, ऐसे में जिस दिन महिलाओं के पास आने-जाने का किराया नहीं होता, उस दिन उन्हें आधा किमी दूर से खारा पानी लाकर काम चलाना पड़ता है। यही समस्या पास की बंजारा बस्ती में भी है।