तकनीक में बदलाव एवं जैविक खेती अपना कर आय आठ गुना बढ़ाई जा सकती है। इसे साबित किया है दौसा जिले के झांज्या का बास गांव के रहने वाले किसान मुकेश कुमार बैरवा ने। मुकेश पांच हजार रुपए प्रतिमाह कमा पाता था, लेकिन उसने तकनीक में बदलाव तथा जैविक खेती अपना कर अपनी मासिक आय चालीस हजार तक कर ली है। आधुनिक तकनीक से खेती करने वाला मुकेश राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित भी हो चुका है।