निगम में कुल 91 पार्षद है एक पद अशोक लाहोटी के विधायक चुने जाने की वजह से खाली है। ऐसे में कुल 90 पार्षद वर्तमान में है भाजपा के 63 और कांग्रेस के 19 और 8 निर्दलीय पार्षद है भाजपा अपने साथ दो निर्दलीय पार्षद होने का भी दावा कर रही है और महापौर पद पर जीत हासिल करने के लिए 46 पार्षद चाहिए। ऐसे में कांग्रेस को भाजपा का महापौर बनने से रोकने के लिए निर्दलीय सहित कुल 27 पार्षदों का समर्थन चाहिए