जयपुर. नामचीन डिजाइनर्स के खूबसूरत लिबास पहनकर प्रदेश की टॉप 26 मॉडल्स ने अपने वॉक स्टाइल और प्रजेंटेशन के जरिए अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा। मौका था, ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान के ग्रैंड फिनाले का। कार्यक्रम में फाइनलिस्ट मॉडल्स ने खिताब को अपने नाम करने के लिए इंट्रोडक्शन, फैशन कैटवॉक और क्वेश्चन-आंसर राउंड में अपनी काबिलियत दर्शायी। कार्यक्रम में फिल्म ‘कमांडोÓ की एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा भी जज के रूप में मौजूद थी। बेस्ट चुनी गई मॉडल को एलीट मिस राजस्थान के अलावा अन्य 15 मॉडल्स को विभिन्न श्रेणियों में सब-टाइटल्स प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ‘वॉयस ऑफ द फेस्टिवलÓ के रूप में जुड़े 95 एफएम तड़का की ओर से मॉडल को ‘वॉयस ऑफ एलीट मिस राजस्थानÓ का खिताब प्रदान किया गया। ब्यूटी एक्सपर्ट दीपाली चुग का मेकअप और हेयर स्टाइलिंग ने चर्चा बटोरी।
ब्राइडल कलेक्शन का अट्रेक्शन
फैशन वॉक राउंड में मॉडल्स ने डिजाइनर प्रिया जैन के ब्राइडल कलेक्शन को पेश किया, जिसमें पेस्टल कलर्स में सजी चेरी के फू लों की खूबसूरती परिधानों पर नजर आई। इसके अलावा मॉडल्स ने डिजाइनर अल्मास एजाजी और हिना बेलानी के डिजाइनर कलेक्शन पहनकर भी कैटवॉक की। अगली कड़ी में 25 मॉडल्स ने 25 डिजाइनर्स के अलग-अलग कलेक्शन को बड़े ही रोचक अंदाज में पेश किया। इसने ऑडियंस की खूब वाहवाही लूटी। जज पैनल में पूजा चोपड़ा के अलावा सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट दीपाली चुग, गौरव गौड़, फैशन डिजाइनर हिम्मत सिंह, रिद्धिमा गोधा, महावीर प्रताप शर्मा, जेडी. माहेश्वरी, अनिल भट्टर, मॉडल चार्वी तान्या दत्ता, आकांशा भल्ला एवं मोना गौतम थे। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 20 हस्तियों को ‘एलीट फैशन एंड लाइफ स्टाइल अवॉड्र्सÓ के टाइटल प्रदान किए गए।