जयपुर। नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की मांग को लेकर 18 सितम्बर को जयपुर में पेंशन महारैली का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया कि 2004 के बार नियुक्ति कार्तिकों को नई पेंशन योजना दी जा रही है उसका संगठन विरोध करता है। उनका कहना है कि सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए। इससे कार्मिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेशभर के कार्मिकों से बात की जा रही है। शिक्षक दिवस पर भी बाहर के जिलों से आए शिक्षकों से संगठन के पदाधिकारियों ने बातचीत कर 18 सितम्बर को जयपुर में रैली में भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक ही दिन में करीब 50 हजार से अधिक लोगों से सीधा संपर्क किया।