7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गंगा बचाने के लिए अनशन कर रहे पर्यावरणविद का निधन

यूथ कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Oct 11, 2018

गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पिछले 111 दिन से अनशन कर रहे पर्यावरणविद एवं वैज्ञानिक प्रो. जीडी अग्रवाल (स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद) का गुरुवार दोपहर निधन हो गया। उन्हें बुधवार को हरिद्वार प्रशासन ने ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया था। उधर, दिल्ली में इंडियन यूथ कांग्रेस ने स्वामी सानंद के निधन पर अपने कार्यालय से लेकर जंतर-मंतर तक कैंडिल मार्च निकाला और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
स्वामी सानंद (86) ने नौ अक्टूबर से जल भी त्याग दिया था। वह गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर अनशन कर रहे थे। गंगा रक्षा के लिए 22 जून से मातृसदन आश्रम में अनशन कर रहे स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद ने नौ अक्टूबर से जल का भी त्याग कर दिया था। इसे देखते हुए बुधवार को प्रशासन ने उन्हें फिर ऋषिकेश एम्स में भर्ती करा दिया था।
गंगा में अवैध खनन, बांधों जैसे निर्माण और उसकी अविरलता को बनाए रखने के मुद्दे पर पर्यावरणविद स्वामी सानंद अनशन पर थे। स्वामी सानंद गंगा से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार को पहले भी कई बार आगाह कर चुके थे और इसी साल फरवरी में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर गंगा के लिए अलग से कानून बनाने की मांग भी की थी।