25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रेरित करें चिकित्सक : राज्यपाल

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि चिकित्सक लोगों को प्राकृतिक दिनचर्या व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें। लोगों को समझाने की जरूरत है कि यदि जीवन संतुलित और मन प्रसन्न रहेगा तो रोग शरीर में घर नहीं बना पाएंगे। राज्यपाल ने यह बात गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में इंडोक्राइन सोसायटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन एसिकॉन 2022 के उद्घाटन समारोह में कही। राज्यपाल ने कहा कि देश में चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई ङ्क्षहदी में भी कराने की जो पहल हुई है, उसके अच्छे परिणाम आएंगे।

Google source verification

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि चिकित्सक लोगों को प्राकृतिक दिनचर्या व स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें। लोगों को समझाने की जरूरत है कि यदि जीवन संतुलित और मन प्रसन्न रहेगा तो रोग शरीर में घर नहीं बना पाएंगे। राज्यपाल ने यह बात गुरुवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में इंडोक्राइन सोसायटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन एसिकॉन 2022 के उद्घाटन समारोह में कही। राज्यपाल ने कहा कि देश में चिकित्सा विज्ञान की पढ़ाई ङ्क्षहदी में भी कराने की जो पहल हुई है, उसके अच्छे परिणाम आएंगे।
सम्मेलन के सचिव डॉ. संजय सारण ने कहा कि एंडोक्राइन मेडिकल साइंस का ऐसा शब्द है जो सभी बीमारियों को परिभाषित करता है। हार्मोंस से जुड़ी समस्त बीमारियां एंडोक्राइन से जुड़ी हैं। चेयरमैन डॉ. शैलेश लोढा, डॉ. प्रकाश केसवानी ने बताया कि पहले दिन एक्सपर्ट ने कोरोना के बाद पडऩे वाले दुष्प्रभाव के कारण एंडोक्राइन से जुड़े हार्मोन इश्यू से होने वाली बीमारियों पर चर्चा की। डॉ. शशांक जोशी ने बताया कि कोरोना के बाद मोटापा और डायबिटीज तेजी से बढ़े हैं। सम्मेलन में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि. के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी सहित देशभर से आए चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित थे।