जयपुर. रंग-बिरंगी लाइट्स और इंडिया-वेस्टर्न म्यूजिक की धुनों पर इंटरनेशनल डिजाइनर्स ने अपने लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेस किया। मौका था, जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में शुक्रवार से शुरू हुए फैशिवो फैशन वीक का। पहले दिन देश के जाने-माने डिजाइनर संजना जॉन, सुमित दास गुप्ता, जया मिश्रा, असलम खान, कीर्ति राठौड़, किंगशुक जैसे डिजाइनर्स के कलेक्शन को मॉडल्स ने शोकेस किया।
दिया बेटी बचाओ का संदेश
संजना जॉन ‘बेटी बचाओ’ के मैसेज के साथ अपने कलेक्शन के साथ नजर आई, इनके लिए बतौर शो-स्टॉपर इंटरनेशनल कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा और सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने वॉक की। फैशन डिजाइनर सुमित दास गुप्ता वेडिंग, मॉकटेल की कई डिजाइंस के साथ रैम्प पर दिखे, उनके कलेक्शन में खादी पर बने वेडिंग कलेक्शन, राजस्थानी गोटा पत्ती और जरदोजी के साथ फेस्टिव आउटफि ट को शोकेस किया। असलम खान ने इंडियन स्टाइल के आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट करते हुए कलेक्शन शोकेस किया। जया मिश्रा का कलेक्शन भी फेस्टिव स्टाइल का रहा।