जयपुर
आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन तीज और सोमवार का विशेष संयोग बन रहा है। सवेरे से ही शहर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारों के साथ ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो चला है। शहर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर, क्वींस रोड स्थित झाड़खंड महादेव मंदिर, धुलेश्वेर महादेव मंदिर, दूध मंडी स्थित चतत्कारेश्वर महादेव मंदिर, बनीपार्क स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारे लगी। शिव मंदिरों में उमडी भारी भीड़ को देखते हुए भारी सुरक्षा बंदोबस्त भी किए गए हैं। पूजा अर्चना के दौर के बीच पवित्र स्थलों से जल लाकर शिव अभिषेक करने का दौर भी सवेरे से जारी है। सावन सोमवार और तीज का मेला एक साथ होने के कारण आज शहर के पार्कों में महिलाओं और बच्चों की भीड़ के चलते मेले सा माहौल बना हुआ है।