10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे

प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजन धरने पर बैठे

Google source verification

प्रसव के बाद महिला की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग को लेकर एक निजी अस्पताल के बाहर शव को लेकर धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना पर शाहपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। एतिहात के तौर पर मौके पर चार थानों का जाप्ता तैनात है। पुलिस के अनुसार बागावास निवासी महेश की पत्नी ललिता को प्रसव पीड़ा होने पर 29 जुलाई को जयपुर तिराहे पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। प्रसव के बाद अचानक महिला की तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे कल निम्स अस्पताल में रैफर किया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन रात को वापस निजी अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए शव को लेकर धरने पर बैठ गए। ललिता ने बालिका को जन्म दिया था जो कि पूरी तरह से स्वस्थ है। कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब पचास से अधिक पुलिस के जवान तैनात है। पुलिस के आलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।