26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: 27 सालों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों का फूटा गुस्सा, बीसलपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

indefinite strike started in Bisalpur : इस क्षेत्र के लोग पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने हर बार केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jun 23, 2025

जयपुर। जयपुर से नजदीक बीसलपुर बांध क्षेत्र की वर्कशॉप कॉलोनी में रह रहे दर्जनों परिवारों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है। बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की लंबे समय से अनदेखी के खिलाफ नाराज़ ग्रामीणों ने बांध के पास पोलिंग बूथ के बाहर धरना स्थल बना लिया है। यह आंदोलन किसान महापंचायत के नेतृत्व में शुरू हुआ है।

सरकारी उपेक्षा के खिलाफ बिगुल

किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि बीसलपुर बांध के निर्माण के बाद से ही कई परिवार बांध किनारे कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं। ये लोग मुख्य रूप से बनास नदी क्षेत्र में खेती और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते करीब 27 वर्षों में कई बार सरकार और प्रशासन से मांग करने के बावजूद, न तो उन्हें बिजली कनेक्शन, न ही पेयजल, चिकित्सा, या शिक्षा जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई।