सर्व समाज संघर्ष समिति की ओर से राजधानी के रामलीला मैदान में धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्म सभा में हाथोज धाम के बाल मुकुंदाचार्य, प्रज्ञानानंद महाराज समेत कई संत मौजूद रहे। धर्म सभा में हाल ही एससी—एसटी एक्ट को लेकर संसद में पास बिल पर नाराजगी जताते हुए 6 सिंतबर को भारत बंद और राजस्थान दौरे पर आने वाले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विरोध करने की चेतावनी दी। दर्शकों को संबोधित करते हुए समिति के अनिल त्रिवेदी ने कहा जिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवाज उठाने के लिए संसद में भेजा था वे मुंह ढक कर सो गए। अब हमें अपनी आवाज उठानी है। वहीं प्रज्ञानानंद महाराज ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने भी कहा था कि किसी भी निर्दोष को सजा नहीं होनी चाहिए, जबकि इस एक्ट के हिसाब से बगैर सुनवाई आरोप लगाने के साथ ही जेल भेजे जाने का कानून बना दिया। हमारी कमजोरी का गलत फायदा उठाया जा रहा है। वहीं वक्ताओं ने जोश से कहा कि सरकार यदि पटरियां उखाड़ने और कानून हाथ में लेने वालों की आवाज ही सुनती है तो उसी भाषा में आवाज उठाने का वक्त आ गया। इस मौके पर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए लोगों ने चंदा इकट्ठा किया, जिसमें खंडेलवाल समाज की ओर से एक लाख रुपए दिए गए। वहीं पवन गौड ने भी एक लाख रूपए का सहयोग देने का आश्वासन दिया।