विदेशी डेलीगेट्स ने जयपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
—अफ्रीकी एवं एशियाई देशों के 82 प्रतिनिधियों का समूह पहुंचा
जयपुर
वाणी संस्था की ओर से कल जयपुर में उत्तरी व दक्षिण अफ्रिका के साथ ही एशिया के प्रतिनिधि जयपुर पहुंचे और एक साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को सेलीब्रेट किया। इस मौके पर 31 अफ्रीकी एवं एशियाई देशों के 82 प्रतिनिधियों का समूह शामिल हुआ। सभी ने अपने—अपने देशों की संस्कृति और कार्य का अनुभव साझा किया।
संस्था के निदेशक सुनील शर्मा ने बताया कि ये एक स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम है। जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित है। इसमें अलग—अलग देशों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर अपने यहां पर इस दिशा में होने वाले कार्य और अनुभवों को साझा किया। इन विदेशी प्रतिनिधियों ने इस मौके पर संस्था की ओर से चलाए जा रहे सभी 294 स्वयं सहायता समूहों एवं चार कृषक उत्पादक संगठनों के कार्यो को भी बारीकी से समझा। इस अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के महानिदेशक राजेश अग्रवाल, संस्था प्रतिनिधि आर.के डुंग डुंग, इंदु शर्मा समेत कई लोग शामिल हुए।