18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अपहरण कर फिरौती लेने वाले चार बदमाशों को दबोचा

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अपहरण कर 25 हजार रुपए फिरौती लेने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और पीड़ित के बीच लेन-देने का विवाद था।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Aug 02, 2023

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने अपहरण कर 25 हजार रुपए फिरौती लेने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और पीड़ित के बीच लेन-देने का विवाद था। इसी को लेकर आरोपी ने परिवादी के साथ बंधक बनाकर मारपीट की और फिरौती मांगी।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि परिवादी आशाराम चौधरी ने मामला दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि 29 जुलाई को वह चाचा के लड़के के पास त्रिवेणी नगर में उसके कमरे पर आया था। चाचा के लड़के लोकेश चौधरी का उसके पास फोन आया और बोला कि हनुमान गुर्जर बडली गाली गलौच कर रहा है। इस वपर वह पहुंची तो उसके साथ मारपीट कर उसे किडनैप करके जबरदस्ती शराब पिलाई। उसके बाद हनुमान और उसके साथियों ने फोन कर चाचा के लड़के से पैसों की मांग की। कहा पैसे नहीं दिए तो वह भाई को रिंग रोड से नीचे फेंक देंगे। इस पर भाई ने उनको पच्चीस हजार रुपए डाले। पैसे लेने के बाद उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा करेगा तो तुझे और तेरे भाई को जान से मार देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस ने आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश देकर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी हनुमान और परिवादी के चचेरे भाई के बीच पैसे का लेन-देन और विवाद था। इसी को लेकर आरोपी ने परिवादी के साथ बंधक बनाकर मारपीट की और फिरौती मांगी। पुलिस ने इस संबंध में गोविन्दपुरा सांगानेर सदर निवासी हनुमान, मस्तराम, गोनेर मोड सांगानेर सदर निवासी विमल मीणा और शिवदासपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया।