पांच दिवसीय दिवाली पर्व करीब है। ऐसे में शहर में सजावट शुरू हो गई। एक ओर विधानसभा चुनाव का शोर-शराबा है तो दूसरी ओर दिवाली की रंगत परवान चढ़ने लगी है। ऐसे में परकोटा सहित बाहरी बाजारों में सुबह से देर रात तक गहमागहमी रहती है। चांदपोल बाजार में विद्युतीकृत सज्जा की जा रही है। बल्बों की झालर लगाने से पहले टेस्ट करते मैकेनिक।