10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

जलसा मॉल में दुकान बेचने के नाम पर 85 करोड़ रुपए ठगने के मामले में दिब्या आर्शीवाद प्रॉपर्टी के दूसरे निदेशक अरेस्ट

जलसा मॉल में दुकान बेचने के नाम पर 85 करोड़ रुपए ठगने के मामले में दिब्या आर्शीवाद प्रॉपर्टी के दूसरे निदेशक अरेस्ट

Google source verification

जयपुर

image

RAJESH MEENA

Mar 14, 2019

जलसा मॉल में दुकान बेचने के नाम पर 85 करोड़ रुपए ठगने के मामले में दिब्या आर्शीवाद प्रॉपर्टी के दूसरे निदेशक अरेस्ट
जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने जलसा मॉल में दुकान बेचने के नाम पर ८५ करोड़ रुपए ठगने के मामले में दिब्या आर्शीवाद प्रॉपर्टी के दूसरे निदेशक को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तार अनिल वाधवा गुडगांव हरियाणा का रहने वाला है। इस मामले में २०१६ में निदेशक अमित बंसल को अरेस्ट किया गया था।
पुलिस के अनुसार दिव्या आर्शीवाद प्रॉपर्टी और इनोवेटिव बिल्ड एस्टेट प्रा. लि. के निदेशक अनिल वाधवा , अमित बंसल , आशु वाधवा और मंजू बसंल ने मालवीय नगर अपेक्स सर्किल स्थित जलसा मॉल का निर्माण शुरू किया था। इसमें स्नो वल्र्ड, अंडर वाटर वॉक , बुटिक , सिनेमा हॉल जैसी अनेक सुविधाएं देने का झांसा दिया गया था। इस मामले में मालवीय नगर में १६ और जवाहर सर्किल थाने में १८ मुकदमें दर्ज हुए थे।