Ganesh Chaturthi 2022 जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 31 अगस्त को गणेशजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस बार 10 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन बुधवार होने के साथ ही चित्रा नक्षत्र और रवि योग के साथ शुक्ल योग भी रहेगा। गणेश चतुर्थी पर बुधवार का संयोग समृध्दिदायक होगा। इससे पहले बुधवार से ही शहर मे गणेश जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग रहेगा। इस दिन बुधवार के साथ रवि योग भी रहेगा, जो तड़के 3 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं इसदिन दिनभर चित्रा नक्षत्र और शुक्ल योग रहेगा।
यह भी पढ़े: गणेशजी धारण करेंगे माणक पन्ना का मुकुट, नौलड़ी का नोलखा हार सा शृंगार, 9 दिन खास
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इससे पहले बुधवार का संयोग साल 2012 में आया था, ऐसे में 10 साल बाद फिर गणेश चतुर्थी पर बुधवार का संयोग बन रहा है।