जयपुर। पूर्व विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता रहे घनश्याम तिवाड़ी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म रहा। दिनभर चर्चा रही कि राहुल गांधी की सभा में तिवाड़ी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। हालांकि तिवाड़ी ने इस बात से इनकार तो नहीं किया, लेकिन इस मसले पर फिलहाल कुछ कहने से इनकार कर दिया।
तिवाड़ी ने पहले तो कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं को अफवाह करार दिया। इसके बाद जब उनसे राहुल गांधी की सभा के दौरान कांग्रेस में शामिल होने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने पत्ते नहीं खोले, लेकिन यह जरूर बोले की अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। गौरतलब है कि भाजपा छोड़कर तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी बनाई थी। इसके बैनर तले वे खुद सांगानेर से चुनाव लड़े, लेकिन जमानत जब्त हो गई। पार्टी से एक भी प्रत्याशी नहीं जीता।