चश्मे खरीदते समय अच्छी क्वालिटी और चेहरे के अनुरूप चश्मा लेने का चलन अब बहुत तेजी बढ़ रहा है। पहले डॉक्टर तय करते थे आप कोनसा चश्मा लगाएंगे। अब लोग खुद तय करते हैं कि उन्हें कौनसा चश्मा लगाना है। हालांकि यह सब लोगों की समझदारी पर निर्भर करता है। खैर, बाजारों में ब्रांडेड कंपनी वाले चश्मे के अलावा लोकल चश्मे का भी खूब ट्रेंड में है। पहले राजस्थान के लोग ब्रांडेड चश्मों के लिए मुंबई और दिल्ली का रूख करते थे, लेकिन अब लोगों की डिमांड द विजन फैक्ट्री पर पूरी हो जाती है। विजन फैक्ट्री को जीस विजन एक्सपर्ट घोषित किया गया है।