18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आईआरएस सहीराम के परिजनों के खाते भी उगल रहे सोना… पुत्रवधु के लॉकर से 29 लाख का सोना बरामद तो सास-बहु के खाते से 56 लाख नगदी भी मिली

आईआरएस सहीराम के परिजनों के खाते भी उगल रहे सोना... पुत्रवधु के लॉकर से29 लाख का सोना बरामद तो सास-बहु के खाते से 56 लाख नगदी भी मिली

Google source verification

काली कमाई के सम्राट के नाम से चर्चित नारकोटिक्स विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सहीराम मीणा और उसके परिवार वालों के दस्तावेजों की जांच में नित-नये कारनामे सामने आ रहे हैं। पत्नी के बाद सहीराम की पुत्रवधू के लॉकर से भी करीब २७ लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। इसके अलावा सास-बहु के बैंक अकाउंट की अभी तक की जांच में ५६ लाख रुपए होने की जानकारी भी सामने आई है। सास-बहु के लॉकर के अलावा सहीराम और उसके परिजनों के नाम कुल ३५ बैंक अकाउंट मिले हैं। एसीबी सहीराम के आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में उसकी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू को भी जांच के दायरे में लिया है। पुलिस महानिरीक्षक (एसीबी) दिनेश एमएन ने बताया कि सहीराम की पुत्रवधु विजय लक्ष्मी के लॉकर में भी आठ सौ ग्राम सोना मिला है। इसके अलावा उसके बैंक अकाउंट में २४ लाख रुपए मिले हैं। इसी तहर सहीराम की पत्नी प्रेमलता के एक बैंक अकाउंट में ३२ लाख रुपए और मिले हैं। प्रेमलता के बैंक लॉकर से भी करीब नौ सौ ग्राम सोना बरामद किया गया था। एसीबी की जांच में अभी तक सहीराम, उसकी पत्नी, पुत्र मनीष और पुत्रवधु के नाम ३५ बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। दोषी पाए जाने पर सहीराम की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु को भी एफआइआर में नामजद किया जाएगा।