काली कमाई के सम्राट के नाम से चर्चित नारकोटिक्स विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सहीराम मीणा और उसके परिवार वालों के दस्तावेजों की जांच में नित-नये कारनामे सामने आ रहे हैं। पत्नी के बाद सहीराम की पुत्रवधू के लॉकर से भी करीब २७ लाख रुपए का सोना बरामद किया गया है। इसके अलावा सास-बहु के बैंक अकाउंट की अभी तक की जांच में ५६ लाख रुपए होने की जानकारी भी सामने आई है। सास-बहु के लॉकर के अलावा सहीराम और उसके परिजनों के नाम कुल ३५ बैंक अकाउंट मिले हैं। एसीबी सहीराम के आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में उसकी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू को भी जांच के दायरे में लिया है। पुलिस महानिरीक्षक (एसीबी) दिनेश एमएन ने बताया कि सहीराम की पुत्रवधु विजय लक्ष्मी के लॉकर में भी आठ सौ ग्राम सोना मिला है। इसके अलावा उसके बैंक अकाउंट में २४ लाख रुपए मिले हैं। इसी तहर सहीराम की पत्नी प्रेमलता के एक बैंक अकाउंट में ३२ लाख रुपए और मिले हैं। प्रेमलता के बैंक लॉकर से भी करीब नौ सौ ग्राम सोना बरामद किया गया था। एसीबी की जांच में अभी तक सहीराम, उसकी पत्नी, पुत्र मनीष और पुत्रवधु के नाम ३५ बैंक खातों की जानकारी सामने आई है। दोषी पाए जाने पर सहीराम की पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु को भी एफआइआर में नामजद किया जाएगा।