11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

राहत की खबर..अब जेएलएन मार्ग पर चलेगी लो-फ्लोर बसें

राजस्थान पत्रिका ने छात्रों की जरूरत को देखते हुए लो फ्लोर बसों को जेएलएन मार्ग पर चलवाने के लिए कब तक बेबस अभियान चलाया था जिसके चलते अधिकारीयों ने जनता की परेशानीयों को मद्देनजर रखते हुए जेएलएन मार्ग पर लो-फ्लोर बस का संचालन के आदेश जारी किए

Google source verification

जयपुर

image

arif khan

Jun 28, 2019

जयपुर . जेएलएन मार्ग पर करीब आधा दर्जन स्कूल,कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं और नौकरी पेशा लोगों के लिए राहत की खबर है।अब उन्हें गर्मी हो या बारिश,दो से तीन किलोमीटर पैदल चल कर टोंक रोड से बस नहीं पकडऩी पड़ेगी।

जेसीटीएसएल ( JCTSL ) की लो-फ्लोर बसों ( Low floor bus ) को अब जेएलएन ( JLN route )मार्ग पर भी चलाया जाएगा।

जहां बसों को गांधी नगर मोड़ होते टोंक रोड पर निकाला जाएगा। प्रबंधन ने जगतपुरा से मणिपाल यूनिवर्सिटी ( Manipal university ) जाने वाली आधा दर्जन बसों के रूट में बदलाव कर दिया है।

आज से बसें नए रूट पर संचालित की जाएंगी। इसको लेकर जेसीटीएसएल के ओएसडी वीरेन्द्र वर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका ने छात्रों की जरूरत को देखते हुए लो फ्लोर बसों को जेएलएन मार्ग पर चलवाने के लिए कब तक बेबस अभियान चलाया था

जिसके चलते अधिकारीयों ने आम जनता को हो रही परेशानीयों को मद्देनजर रखते हुए जेएलएन मार्ग पर लो-फ्लोर बस का संचालन के आदेश जारी कर दिए है।