जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के वार्डों में 313.35 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। महापौर सौम्या गुर्जर ने निगम मुख्यालय पर वर्चुअली इन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि 313.35 करोड के विकास कार्यों हो रहे है। इनमें नवीन सडकों का निर्माण, मिंसिग लिंक निर्माण, नवीन सीवर लाइन डालना, श्मशान, कब्रिस्तानों में किये गये विकास कार्य, नवीन पार्षद कार्यालय, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, सामुदायिक केन्द्र निर्माण कार्य, इंदिरा रसोई निर्माण कार्य, नवीन हाईमास्ट लाइटें, 2 ई-लाईब्रेरी, 05 ऑपन जिम व 22 नवीन विकसित किए गए उद्यानों आदि के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। आयुक्त बाबूलाल गोयल ने कहा कि वार्ड में सफाई के प्रति बेहतर मॉनिटरिंग हो, इसके लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे।