3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जगतपुरा जोन क्षेत्र में अब समय पर आएंगे हूपर, महापौर ने 35 नई गाड़ियाें को दिखाई हरी झंडी

Greater Nagar Nigam Jaipur: ग्रेटर जयपुर नगर निगम के बेड़े में बुधवार को 35 नए हूपर शामिल हुए।महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जगतपुरा जोन के लिए 35 नए हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Google source verification

जयपुर। ग्रेटर जयपुर नगर निगम के बेड़े में बुधवार को 35 नए हूपर शामिल हुए।महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने जगतपुरा जोन के लिए 35 नए हूपर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नए हूपर से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में गीला—सूखा कचरा अलग—अलग एकत्र करेंगे। इसके साथ ही हूपर अब बायोवेस्ट भी उठाएंगे।

नगर निगम की ओर से जगतपुरा जोन एरिया में जो 35 हूपर संचालित किए है। उसमें नई व्यवस्था बायोवेस्ट कचरा कलेक्शन की भी रखी है। जयपुर में पहली बार हूपरों पर घरों से निकलने वाले बायोवेस्ट को अलग से लेने के लिए गाड़ियों पर दो अलग से बॉक्स लगाए गए है। इसमें एक बॉक्स में सेनिटरी कचरा, जबकि दूसरे में अन्य घातक अपशिष्ट चीजों को रखा जाएगा। इस मौके पर महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि जल्द ही विद्याधर नगर और मानसरोवर जोन क्षेत्र के लिए भी नए हूपर शामिल होंगे।