29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शिष्यों को जीवन में सफलता के मूलमंत्र देते गुरु

गुरु के जयकारों के बीच चरण पखारकर, पुष्प और श्रीफल भेंट कर और शीश नवाकर आशीर्वाद लेते भक्त।

Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Jul 03, 2023

जयपुर. गुरु के जयकारों के बीच चरण पखारकर, पुष्प और श्रीफल भेंट कर और शीश नवाकर आशीर्वाद लेते भक्त। पर्ची और कानों में शिष्यों को जीवन में सफलता के मूलमंत्र देते गुरू। मंगलवार को विभिन्न योग संयोगों में आषाढ़ी पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के रूप में मंगलवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। शहर के प्रमुख देवालयों, मठों में संतमहंतों को माला पहनाकर, मुंह मीठा करवाकर पूजा अर्चना का दौर रात तक जारी रहा। भक्तों ने गुरु महिमा पर सुंदर भजन की प्रस्तुति दी। शिष्यों को गुरू दक्षिणा के साथ ही पहली बार हरियाली बढ़ाने, मांसाहार और नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। इसके साथ ही अंत में सामूहिक प्रसादी हुई।

———

-चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर में शिष्यों ने महंत गोपालदास के चरण पखारें। युवाचार्य पं. योगेश शर्मा ने बताया कि सुबह हनुमान जी को नवीन पोशाक धारण कराकर पुष्प श्रृंगार कर विविध व्यंजनों का भोग लगाया । महंत ने पूर्व आचार्यों का पूजन किया। इसके बाद नए साधकों को गुरू दीक्षा दी। भजन गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

———

-स्वेजफाॅर्म सोडाला में ज्योतिष परिषद एवं शोध संस्थान के बैनर तले महोत्सव मंे अध्यक्ष पं. पुरूषोत्म गौड़ को माला पहनाई। योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि जयपुर समेत देश-विदेश के भक्तों ने आनलाइन आशीर्वाद लिया। गौड़ ने कहा कि सनातन धर्म में शुरू से गुरु ही सच्चा पथ प्रदर्शक होता है। गुरु के आशीर्वाद से भवसागर पार हो जाता है।

———

-गलता तीर्थ में महंत स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में गालव ऋषि, रामानुजाचार्य, पयोहारी, कील्हदेव से लेकर रामोदाराचार्य तक समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का पूजन किया। स्वामी ने नए साधकों को पंच संस्कारित कर दीक्षा प्रदान की। स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि छोटी चौपड़ स्थित रूप चतुर्भुज मंदिर में कार्यक्रम हुआ। सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर सरस बिहारी सरकार की विधिवत सेवा के बाद आचार्यों की पादुका और वेदव्यास के चित्रपट का पूजन किया। भक्तों को नाम दीक्षा प्रदान की।

———


-जय श्रीमन्न्नारायण परिवार की ओर से लालकोठी कृष्णानगर में इन्द्रमणि ने गुरुमंत्र देने के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वृक्ष लगाओ और दहेज प्रथा हटाओ एवं स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। संस्कृत जगत और सामान्य शिक्षा के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए दादा गुरु देव और गुरु माता अम्मा के नाम का पुरस्कार डॉ. प्रोफेसर प्यारे मोहन शर्मा औरप्रोफेसर मुक्तिबाला शर्मा को प्रदान किया।

———


– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में नव दीक्षित परिजनों को प्रतिदिन आधा घंटे गायत्री मंत्र जप करने और समयदान, अंशदान का संकल्प करवाया।कालवाड़ में वृक्षारोपण अभियान चलाया।


-भोमिया जी महाराज गुरु गोरखनाथ लक्ष्मीनारायणपुरा धाम में महंत छोटेलाल के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। सदस्य बाबूलाल शर्मा ने चरण पूजा अर्चना की। महंत ने हरियाली बढ़ाने पर जोर दिया। अंत में प्रसादी हुई।

– खोले के हनुमान मंदिर में मंदिर संस्थापक ब्रह्मलीन गुरु राधेलाल चौबे की समाधि पर गंगाजल से व पंचामृत से अभिषेक किया। भक्ति संगीत कार्यक्रम के साथ ही सुंदरकांड पाठ हुआ।

-सांगानेर स्थित संत परम सुखदास आश्रम गौशाला में संत रामकरणदास के सानिनध्य में पूजा अर्चना की। योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि अंत में प्रसादी हुई।

-एमआईरोड स्थित अमरापुर स्थान में प्रेमप्रकाश मंडलाध्यक्ष स्वामी भगतप्रकाश के सान्निध्य में गुरू महिमा का बखान किया। इस दौरान सत्संग हुआ।

– दिव्य चेतना जागृति मिशन की ओर से स्वामी माधवानन्द के सान्निध्य में निवारू रोड़ स्थित आश्रम मेंस्वामी ने जीवन में नियमित ध्यान, योग, साधना एसत्संग के माध्यम से जीवन में उजास की जानकारी दी।