22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Guru Purnima 2024: गुरुओं ने बदला ऐसा जीेवन कि दौड़े चले आते हैं शिष्य, देखें वीडियो

जयपुर के मंदिरों-आश्रमों में गुरु पूजन के आयोजन हो रहे हैं। गुरुजनों ने शिष्यों को जीवन की दिशा बदलने के साथ सफलता के मंत्र बताए व नए शिष्यों को दीक्षा भी दी।

Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jul 21, 2024

जयपुर। आषाढ़ पूर्णिमा पर गुरु-शिष्य के आध्यात्मिक मिलन का पर्व गुरु पूर्णिमा आज भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। शहर में गलता तीर्थ, काले हनुमानजी मंदिर, त्रिवेणीधाम सहित कई जगहों पर गुरु-शिष्य परंपरा साकार हो रही है। मंदिरों के अलावा आश्रम समेत कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। महिला और पुरुष भारी तादाद में संत महंतों के स्थानों पर दीक्षा लेने पहुंच रहे हैं। गुरूओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जा रहा है। गुरुओं द्वारा शिष्यों को जप करने के लिए मंत्र दिया जा रहा है। श्री शुक संप्रदाय आचार्य पीठ सरस निकुंज में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार की विधिवत सेवा के बाद परंपरागत सेवा में विराजित आचार्यों की पादुका पूजन किया गया। इसके बाद शुक संप्रदाय आचार्य पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण ने श्री वेदव्यास जी के चित्रपट का पूजन किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नए शिष्यों को नाम दीक्षा प्रदान की जा रही है।