15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हनुमानगढ़ जंक्शन में डेढ़ लाख की लूट

हनुमानगढ़ जंक्शन शहर ( hanumangarh junction ) में मंगलवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानी ज्योति कॉलोनी स्थित शेखर ट्रांसपोर्ट कंपनी में घुस चार हथियारबंद लुटेरे ( Lootere ) डेढ़ लाख रुपए लूटकर ( loot ) फरार हो गए। पुलिस ( police ) सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। एएसपी चंद्रेश गुप्ता ने भी मौका मुआयना किया।

Google source verification

राजस्थान ( Rajasthan ) के हनुमानगढ़ जंक्शन ( hanumangarh junction ) शहर स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से हथियारों से लैस चार लुटेरे पिस्तौल ( pistol ) दिखा कर डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात मंगलवार रात 10.15 बजे उस वक्त हुई जब ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी बाजार से लाए रुपए गिनकर हिसाब लगा रहे थे। बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और अपनी कार में चले गए। पता चला है कि लुटेरों की कार सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ( police ) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने में जुटी है। एएसपी चंद्रेश गुप्ता ने भी मौका मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन ( hanumangarh ) की ज्योति कालोनी स्थित शेखर ट्रांसपोर्ट कंपनी ( transport company hanumangarh) पर कर्मचारी रात सवा दस बजे बाजार से लाए रुपए गिनकर हिसाब कर रहे थे। तभी इतने में कार में चार लुटेरे आए और कार वहीं खड़ी कर कंपनी में घुस गए। चारों में से दो के हाथ में तलवार और दो के पास पिस्तौल थी।

संचालक को धमका कर छीनी नकदी
आरोपियों ने बंदूक दिखाकर ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक अश्विनी कुमार से डेढ़ लाख रुपए लूटकर कार में बैठ बाजार की तरफ चले गए। उसी वक्त कंपनी संचालक अश्विनी कुमार ने लूट ( loot ) की सूचना ज़क्शन पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एएसपी चंद्रेश गुप्ता भी पहुंच गए। गुप्ता ने खुद मौका मुआयना कर थाना पुलिस को जरूरी निर्देश दिए। पुलिस का मानना है कि वारदात के तरीके से पता चलता है कि लुटेरों ने वारदात अंजाम देने से पहले कुछ दिन रेकी की होगी। तभी उनको पता था कि रात 10 से 11 बजे के बीच ट्रांसपोर्ट कंपनी पर कर्मचारी बाजार से रुपए इकट्ठे करके लाते हैं और हिसाब मिलाते हैं।