16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बम्बाला स्थित सीआइएसएस कैंप में रोपे पौधे, अफसर-जवानों ने लिया देखभाल का लिया संकल्प

मानसून सीजन में एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएं: कमाण्डेंट

Google source verification

जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को टोंक रोड, बम्बाला स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के कैम्प में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें न केवल अफसर, जवान बल्कि महिलाओं व बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। संकल्प के साथ पौधे 1100 पौधे रोपे गए।

 

 

dscm0337.jpg

इस दौरान सीआइएसएफ के कमाण्डेंट नरपत सिंह ने हरियालो राजस्थान अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षित मानव जीवन के लिए पौधे लगाना जरूरी है। हर व्यक्ति को मानसून सीजन में कम से कम एक पौधा लगाना ही चाहिए। डिप्टी कमाडेंट सूरज डी. खुड़े ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना हमारा दायित्व है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। फैमिली वेलफेयर सोसायटी जयपुर इकाई की संरक्षिका डोली सारण ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। वहीं,जवानों ने उनके द्वारा रोपे गए पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। इस दौरान धर्मवीर परिहार,विजय कुमार, छगन सिंह, योगेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह समेत अन्य निरीक्षक व जवान मौजूद रहे।