जयपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को टोंक रोड, बम्बाला स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के कैम्प में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें न केवल अफसर, जवान बल्कि महिलाओं व बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। संकल्प के साथ पौधे 1100 पौधे रोपे गए।

इस दौरान सीआइएसएफ के कमाण्डेंट नरपत सिंह ने हरियालो राजस्थान अभियान की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षित मानव जीवन के लिए पौधे लगाना जरूरी है। हर व्यक्ति को मानसून सीजन में कम से कम एक पौधा लगाना ही चाहिए। डिप्टी कमाडेंट सूरज डी. खुड़े ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना हमारा दायित्व है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। फैमिली वेलफेयर सोसायटी जयपुर इकाई की संरक्षिका डोली सारण ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधे लगाकर उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। वहीं,जवानों ने उनके द्वारा रोपे गए पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया। इस दौरान धर्मवीर परिहार,विजय कुमार, छगन सिंह, योगेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह समेत अन्य निरीक्षक व जवान मौजूद रहे।