26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हैरिटेज से लेकर ग्रेटर निगम में एक जैसा हाल…विकास कार्य ठप, पार्षदों ने दिया धरना

हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 73 में विकास कार्य न होने से पार्षद ने लोगों के साथ किशनपोल जोन कार्यालय में धरना दिया। दो घंटे तक पार्षद लोगों के साथ धरने पर बैठे रहे, इस दौरान जोन उपायुक्त राकेश कुमार मीणा ज्ञापन लेने नहीं आए और जब पार्षद ज्ञापन देने उनके ऑफिस पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। पार्षद की मांग के बाद उपायुक्त बाहर आए और ज्ञापन लिया।

Google source verification

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के वार्ड 73 में विकास कार्य न होने से पार्षद ने लोगों के साथ किशनपोल जोन कार्यालय में धरना दिया। दो घंटे तक पार्षद लोगों के साथ धरने पर बैठे रहे, इस दौरान जोन उपायुक्त राकेश कुमार मीणा ज्ञापन लेने नहीं आए और जब पार्षद ज्ञापन देने उनके ऑफिस पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने रोक दिया। पार्षद की मांग के बाद उपायुक्त बाहर आए और ज्ञापन लिया।

पार्षद अमर गुर्जर ने कहा कि वार्ड में नालियां क्षतिग्रस्त हैं। सीवरलाइन आए दिन चोक हो जाती है। सफाई के लिए कोई आता नहीं है। महापौर ने आज तक भाजपा पार्षद वाले वार्ड में दौरा नहीं किया। वे कांग्रेस के वार्डों में ही विकास कार्य करवा रहीं हैं। ऐसा भेदभाव विकास कार्यों में पहले कभी नहीं हुआ।

इधर भी विपक्ष नाराज

ग्रेटर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने जगतपुरा जोन कार्यालय में धरना दिया। पार्षदों का कहना है कि सीवर की सफाई नहीं हो रही है। कचरा संग्रहण का बुरा हाल है। स्ट्रीट लाइटें लग नहीं रही हैं। डोर टू डोर कचरा संग्रहण भी सही तरह से नहीं हो रहा है।

महापौर सौम्या गुर्जर, जोन उपायुक्त ममता नागर के आश्वासन के बाद धरना खत्म कर दिया। उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि सात दिन में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। पार्षद छोटू राम मीणा, सुभाष चंद शर्मा, दीपक असवाल, ओमप्रकाश रणवा, काजल भीमवाल, आशा सिंघानिया आदि पार्षद मौजूद रहे।