Jaipur Nagar Nigam: जयपुर। हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने गुरुवार को दो माह बाद फिर से चप्पल पहनी। इससे पहले महापौर ने पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय स्थित गणेशजी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पैरों में चप्पल पहनी।
महापौर मुनेश गुर्जर ने गत 12 सितंबर को प्रदेश में गो माता को लंबी बीमारी से मुक्त होने तक चप्पल जूते नहीं पहनने का संकल्प लिया था। इसके बाद महापौर ने पैरों में चप्पल नहीं पहनी। महापौर ने 60 दिन बाद अपना संकल्प पूरा कर चप्पल पहनी। इस मौके पर महापौर ने कहा कि प्रदेश में गौमाता में लंबी बीमारी से लगभग मुक्त हो चुकी है, इसी संकल्प को पूरा होने पर आज पैरों में चप्पल पहनी है। इस अवसर पर उप महापौर असलम फारुखी सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे। महापौर ने लिए चप्पल भी पार्षद ही लेकर आए। इस दौरान पार्षद महापौर के नेक काम की तारीफ करते नजर आए।