24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जगन्नाथ चंद्रिका ग्रंथ के अनुसार दूसरी मथुरा गोनेर को बताया

विद्वान पं. रामानन्द के प्राचीन ग्रंथ जगन्नाथ चंद्रिका में भगवान लक्ष्मी जगदीश के स्थान गोनेर को देवभूमि बताते हुए इसका प्राचीन नाम गोपुरम बताया है।

Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Jul 16, 2023

इतिहासकरों का मानना है कि शिवाड़ निवासी बागड़ा ब्राह्मण देवादास को साधु के वेश में भगवान ने दर्शन दिए और कहा था कि वे बैलगाड़ी लेकर निकल जाएं और जहां पर बैलगाड़ी की धुरी टूट जाए वहां भूमि से भगवान के विग्रह को निकाल लेना। देवादास ने ऐसा ही किया और वे गोनेर पहुंचे तब उन्होंने भूमि से मिले भगवान को चबूतरे पर स्थापित कर दिया। देवादास को साधु ने एक मुट्ठी बाजरा बोने को दिया था। उस बाजरे से बारह मण बाजरा पैदा हुआ। बाजरे को ओबरी में रख उससे मंदिर का निर्माण कार्य करवाया।