पीओके में आतंकी केंप पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद आज पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सीमा में घुसकर बम गिराए। फिलहाल दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ गया है। इस बीच खबर है कि भारत के सभी फारवर्ड एयरबेस हाई अलर्ट पर हैं। सेना ने अपने इस्तेमाल के लिए लेह, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ और पठानकोट एयरपोर्ट्स को बंद कराकर हाई अलर्ट पर रखा है।
पाकिस्तानी एयरफोर्स F-16 ने भारतीय वायु सीमा का उल्लघंन किया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया। F-16 के नीचे गिरने के दौरान पराशूट देखा गया। नौशेरा की लाम वैली में पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया। वहीं, पाकिस्तान के प्रवक्ता मेजर जनरल ए. गफूर ने दावा किया कि आज सुबह पाकिस्तानी एयरफोर्स ने एलओसी पार कर आए इंडियन एयरफोर्स का जवाब दिया है। पाक वायुसेना ने दो भारतीय एयरक्रॉफ्ट को पाकिस्तानी एयरस्पेस में मार गिराया। इधर, राजस्थान में भी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।