प्रदेश में तेज गर्मी का कहर जारी है…गर्मी से प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई है वहीं, चूरू सोमवार को तीन दिन के अंदर 50.3 डिग्री के साथ दोबारा देश का सबसे गर्म शहर रहा…दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत से 10 हैं.. राजस्थान के जयपुर, चूरू , कोटा और श्रीगंगानगर भी इसमें शामिल हैं… मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भीषण लू चलने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आठ शहरों में पारा 45 से अधिक गया है वही 28 जिलों में रेड अलर्ट है..इधर जयपुर में दूसरे दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। कलटर जगरूप सिंह यादव ने गर्मी और लू बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। बाड़मेर में 3 और डूंगरपुर में एक व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत हो गई… सीमा पर तैनात जवानों के लिए कूलर, कैंपर व ठण्डे पानी की अतिरिक्त व्यवस्था की गई।