इस वर्ष में अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स को सरकार पूरा कर लाखों लोगों की राह सुगम करने की तैयारी में है। यही वजह है कि बी टू बाइपास, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, जवाहर सर्कल और झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड की खुद नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल नियमित समीक्षा कर रहे हैं। मौके पर जेडीसी रवि जैन सप्ताह में एक बार जरूर पहुंच रहे हैं। जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको जेडीए अगले चार महीने में पूरा करने का दावा कर रहा है, लेकिन जेडीए ने काम पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं है।