निम्बाहेड़ा के रेलवे स्टेशन पर छह दिन पूर्व मृत मिली महिला की उसी के पति ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या की थी। रेलवे थाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। चित्तौडग़ढ़ रेलवे थाना प्रभारी लालसिंह ने बताया कि 15 जुलाई को रायला निवासी गोविन्दराम गुजराती ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी ***** रूबी उर्फ पूनम की निम्बाहेड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। रेलवे थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल महावीर प्रसाद को सौंपी गई। अनुसंधान अधिकारी ने जांच के दौरान पाया कि जिस दिन महिला की मौत हुई, उस दिन उसका पति विजय कॉलोनी चित्तौडग़ढ़ निवासी मोहम्मद शाहरूख उर्फ वहीद कुरैशी भी उसके साथ देखा गया था। पुलिस ने शाहरूख को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।