जयपुर. एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया (एसिकॉन 2022) के 51वें वार्षिक कॉन्फ्रेंस की शुरुआत बिरला ऑडिटोरियम में बुधवार को हुई। जबकि कॉन्फ्रेंस का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे। आयोजन सचिव डॉ. संजय सारण ने बताया कि एसिकॉन के साइंटिफिक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. प्रकाश केसवानी ,डॉ. शैलेश लोढ़ा, डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. बलराम शर्मा, डॉ. प्रेम प्रकाश पाटीदार, डॉ. राजीव कासलीवाल, डॉ. मनोज खंडेलवाल, डॉ. अजय शाह उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 2000 चिकित्सक हार्मोंस से जुड़ी बीमारियों के बचाव व उपचार पर चर्चा करेंगे। डॉ. लोढा और डॉ. केसवानी ने बताया कि डायबिटीज और थायराइड जैसी बीमारियों को लेकर लोगों में बहुत भ्रांतियां हैं, जिन्हे दूर करने की जरूरत है। डायबिटीज के उपचार के साथ जागरूकता बहुत जरूरी है। डॉ केसवानी ने बताया कि थायराइड के दो प्रकार हाइपो थैरिडिज्म और हाइपर थैरिडिज्म होते हैं। दोनों का ही डायग्नोसिस बहुत जरूरी है। रायपुर से आए इंडोक्रेनोलोजिस्ट डॉ. तरुण मिश्रा ने इंसुलिन पंप थैरेपी का लाइव डेमो दिया। इंसुलिन पंप एक डिवाइस है जो आर्टिफिशियल पैंक्रियाज की तरह काम करता है। यह डिवाइस शुगर पीड़ितों के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है।