जयपुर, 13 जुलाई
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Cooperative Minister Udayalal Anjana) ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति (Muhana Home Construction Cooperative Society) के वास्तविक पट्टाधारियों की पहचान कर पट्टा देने की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही जांच से संबंधित जो भी कार्यवाही लंबित है, उसे समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।
मंगलवार को पंत कृषि भवन (Pant Krishi Bhawan) में मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति (Muhana Home Construction Cooperative Society) एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा (Chief Minister Budget Announcement) से संबंधित बिन्दुओं पर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उनका कहना था कि इस विषय पर प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास की अध्यक्षता में पूर्व में गठित समिति को भी एक्टिव किया जाए। उन्होंने कहा कि नई गठित होने वाली दो हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों (New Village Service Cooperative Societies) के लिए हिस्सा राशि में कोई परिवर्तन नही किया गया है। उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपए की हिस्सा राशि समिति के विकास के लिए जरूरी है।
पशुपालक और मत्स्य पालकों को भी मिलेगा ऋण
आंजना ने फसली ऋण योजना में पशुपालकों और मत्स्य पालकों को जोड़े जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस साल तीन लाख नए किसानों को फसली ऋण (crop loan) का वितरण होना है। उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों ( Village Service Cooperative Societies) में निर्मित होने वाले गोदामों के लिए डिजाइन प्रारूप एवं गाइडलाइन जारी करन के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए और इनकी गुणवत्ता के की जिम्मेदारी सीसीबी के प्रबंध निदेशकों को दिए जाने की बात कही। उन्होंने निर्देश दिए कि अपेक्स बैंक पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया में गति लाए ताकि समय पर किसानों को योजनाओं का लाभ और मॉनिटरिंग में सुविधा मिल सके।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों की ऑडिट विभागीय ऑडिट निरीक्षक से करवाई जाए। साथ ही मल्टी स्टेट क्रेडिट को.ऑपरेटिव सोसायटियों के निरीक्षण की भी समुचित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के बीमा से संबंधित प्रीमियम की राशि ऋण वितरित होते ही बीमा कंपनी को मिल सके इसके लिए मैकेनिज्म तैयार किया जाए ताकि किसान को समय पर बीमा लाभ मिल सके। उन्होंने सौर ऊर्जा से जुडऩे वाली 500 जीएसएस में गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि मुहाना गृह निर्माण सहकारी समिति से संबंधित तथ्यों की विशेष मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीमा से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा रहा है ताकि कोई समस्या नहीं रहे।
वहीं सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि 400 से अधिक नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है। 466 सहकारी समितियों को सौर ऊर्जा संयंत्र से जोडऩे के लिए रील एवं टेडंर के माध्यम से अनुबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 120 गोदाम निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की जा चुकी है।