जेडीए प्रवर्तन शाखा ने गुर्जर की थड़ी स्थित गोविंद विहार कालोनी में सड़क सीमा में किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार २१९ वर्गगज के भूखंड पर जीरो सैटबैक कवर करते हुए हॉस्टलनुमा इमारत का निर्माण किया जा रहा था। चौथी मंजिल के लिए अवैध रूप से पिलर खड़े किए जा रहे थे। साथ ही सड़क सीमा में बालकनियां भी निकाल ली गईं थीं। इस संबंध में भवन मालिक को २२ फरवरी को नोटिस दे अवैध निर्माण हटाने को पाबंद किया था। हालांकि जो जवाब दिया गया वह संतोषजनक नहीं था। ऐसे में टीम ने इंजीनियरिंग विंग की सहायता से ईंटों की दीवार चुनवाकर सीलिंग की कार्रवाई की।