जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने बुधवार को पृथ्वीराज नगर-उत्तर में कार्रवाई कर अवैध इमारत को सील कर दिया। इसके अलावा तीन अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि महाराणा प्रताप रोड स्थित मां करणी नगर-बी में बिना भू रूपातंरण कराए आवासीय भूखंड पर व्यावसायिक इमारत का निर्माण किया जा रहा था। बेसमेंट के अलावा दो मंजिला निर्माण कार्य पूरा हो चुका था। पहले निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर काम रुकवाने और अवैध निर्माण हटाने को कहा। लेकिन, निर्माण कार्य चलता रहा। कार्रवाई के दौरान प्रवेश और निकास द्वार पर ईंटों की दीवार खड़ी कर अवैध निर्माण सील कर दिया।