जेडीए प्रवर्तन शाखा ने इकोलॉजिकल जोन में कार्रवाई कर अवैध रूप से बन रहे विला ध्वस्त कर दिए। इनको बिना अनुमति के बनाया जा रहा था। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि श्याम विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन आठ अवैध विला ध्वस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा पास में ही तीन बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही कॉलोनी पर भी पीला पंजा चला। वहीं, लांगडिय़ावास में 20 बीघा जेडीए स्वामित्व की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। यहां अतिक्रमियों ने तारबंदी कर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। ग्राहकों को करते गुमराह बिल्डर इकोलॉजिकल जोन में 50-50 गज के भूखंडों पर विला अवैध रूप से तैयार कर लेते हैं। इनको 15 से 20 लाख रुपए में बेच देते हैं। यही वजह है कि जयसिंहपुरा खोर में खेतों में कॉलोनी विकसित की जा रही हैं और इनमें अवैध रूप से विला बनाए जा रहे हैं।