शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदर्शनी का आगाज सोमवार को गांधी नगर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने किया। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में जिला स्तर पर चयनित 993 स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं। आज प्रदर्शनी में बस्सी, चाकसू, आमेर, चौंमू, कोटपूतली ब्लॉक के विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं कल जयपुर और जमवारामगढ़ ब्लॉक और 18 जनवरी को मौजूमाबाद, फागी, फुलेरा , सांगानेर, शाहपुरा और विराटनगर के विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें से चुनिंदा स्टूडेंट्स का चयन राज्य स्तर पर किया जाएगा और उनमें से राष्ट्रीय स्तर पर इंस्पायर अवॉर्ड के लिए विद्यार्थियों का चयन होगा। प्रदर्शनी में स्टूडेंट्स ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। इस दौरान पत्रिका टीवी ने की इन स्टूडेंट्स से बात और ली उनकी ओर से बनाए गए मॉडल्स की जानकारी-