रिटेल हब में जहां स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी को शोकेस किया वहीं डिजायन स्टूडेंट्स ने अपनी एग्जिबिशन में डिजायन के विभिन्न आयामों को उकेरा। मौका था एक पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से आयोजित इंटरकोलिजिएट फेस्ट मंथन-2023 के पहले दिन आयोजित कार्यक्रमों का। आयोजन में देशभर के तीन दर्जन से अधिक संस्थानों के स्टूडेंट्स विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए फेस्ट के पहले नुक्कड़ नाटक, रिटेल हब और फैशन इलस्ट्रेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान रिटेल हब में स्टूडेंट्स ने अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स को एग्जिबिट किया वहीं फैशन के पारंपरिक और आधुनिक आयामों के गठजोड को दर्शाते शानदार डिजायन प्रस्तुत किए। नाटक में विभिन्न सामसामयिक मुद्दों को मंच पर नृत्य और विभिन्न दिलचस्प भंगिमाओं के द्वारा प्रस्तुत किया। पहले दिन आरएएस ऑफिसर पंकज ओझा, जेकेके निदेशक बबीता मदान, अर्चना श्रीवास्तव, मोनिका बोहरा, खुशबू शर्मा, हेमंत भाटी, दिग्विजय सिंह, हेमंत भाटी एवम शाहीन समेत अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम में बतौर जजेज शिरक की। संस्था के चेयरमेन डाॅ. आनंद पोद्दार ने कहा कि इस फेस्ट में भागीदारी के लिए स्टूडेंट्स पूरे देश से शामिल होते हैं, यह फेस्ट उनके हुनर को मंच प्रदान करता है।