जयपुर .
प्रदेश के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में बीएड कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। अब पाठ्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा दे सकेंगे। शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। नए आदेश के तहत इंटर्नशिप पूरी नहीं करने वाले विद्यार्थी द्वितीय वर्ष की परीक्षा होने के बाद अपनी बकाया इंटर्नशिप को पूरी कर सकेंगे। इसके बाद कॉलेज की ओर से इंटर्नशिप पूरी करने का प्रमाण पत्र जारी कर विश्वविद्यालय में जमा करवाना होगा। प्रमाण-पत्र जमा कराने के बाद ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पाठ्यक्रम के दौरान 80 प्रतिशत तक कोर्स वर्क और 90 प्रतिशत स्कूल इंटर्नशिप नहीं की है, उन अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से वंचित करने का आदेश निकाला था। शिक्षा विभाग ने इस आदेश को बदल दिया है।