जयपुर. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान में जयपुर स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मुख्यालय व कोटा और बारां में छापेमारी की कार्रवाई की। बारां से पिता-पुत्र को पकड़कर अपने साथ ले गई। एनआइए की टीम गुरुवार तड़के 3 बजे मोती डूंगरी रोड स्थित पीएफआई के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंची। एनआइए सीआरपीएफ के द्रुत कार्य बल के 150 जवान अपने साथ लेकर आई थी। जवानों ने मुस्लिम स्कूल के पास पीएफआई मुख्यालय और म्यूजियम रोड के आस-पास सड़क घेर लिया। लोगों की आवाजाही बंद कर दी। स्थानीय लालकोठी थाना पुलिस को कार्रवाई शुरु करते समय सूचना दी। सुबह 6 बजे जाग होने पर लोगों को एनआइए की कार्रवाई का पता चला। सुबह 8 बजे तक सीआरपीएफ ने पीएफआई मुख्यालय की तरफ किसी को भी नहीं आने दिया। बाद में बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दफ्तरों पर एनआइए की कार्रवाई के विरोध में मोती डूंगरी रोड पर सुबह 11 बजे तक प्रदर्शन किया।
पूछा कौन, बाहर से आवाज आई एनआए सर्च वारंट है : चश्मद्दीद जावेद
एनआइए मोती डूंगरी रोड स्थित राजस्थान के पीएफआई मुख्यालय पहुंची, तब मुख्यालय में टोंक निवासी जावेद अहमद अपने झालावाड़ निवासी साथी वाहिद के साथ था। जावेद ने बताया कि गुरुवार तड़के तीन बजे घंटी बजी। दरवाजे पर जाकर पूछा कौन है…तब आवाज आई कि एनआइए टीम और सर्च वारंट है। गेट खोला तो 20 से 25 लोग अंदर आ गए, इनमें कुछ वर्दी में थे और उनके हाथों में हथियार भी थे। उनसे मोबाइल ले लिया और फिर सुबह 8 बजे तक सर्च किया। इस दौरान कम्प्यूटर की दो हार्ड डिस्क, दस्तावेज, पोस्टर, बैनर अपने साथ ले गई।
धीरज से काम लें मुस्लिम
एनआइए की कार्रवाई के बाद ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के चेयरमैन मुफ्ती अशफाक हुसैन कादरी, मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एमएसओ) के चेयरमैन शुजात अली कादरी व कुल हिंद मरकजी इमाम काउंसिल ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि आतंकवाद की रोकथाम के लिए अगर यह कार्रवाई की गई है तो इस पर सभी को धीरज से काम लेना चाहिए। हिरासत में लिए गए लोगों पर हत्या, हिंसा करने और हथियार रखने के गंभीर आरोप हैं, जिन्हें अदालत में साबित करना होगा। पीएफआइ के आरोपों पर गौर करते हुए मुसलमानों को देश की स्थिरता और शांति के प्रयास में मदद करनी चाहिए।
रेड डालना गलत
पीएफआइ ने प्रदेश में ऐसा कोई भी काम नहीं किया, जिसके चलते रेड डाली जाए। हमारा संगठन संविधान के दायरे में रहकर देशहित में ही कार्य करता रहा है। एनआइए की ओर से की गई कार्रवाई गलत है।
-अनीस अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान पीएफआइ
एनआइए की टीम यहां कार्रवाई करने पहुंची, तब थाना पुलिस को सूचना दी। एनआइए अपने साथ सीआरपीएफ लेकर आई थी। लोगों ने शांति पूर्वक प्रदर्शन किया।
सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ लालकोठी थाना